तूल पकड़ रहा चंदवा में दलित की बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, घर पहुंच सांत्वना दे रहे नेता
लातेहार: लातेहार के चंदवा में दलित बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। राजनीतिक दलों के नेता और प्रतिनिधि पीड़िता के घर पहुंच कर या फोनकर सांत्वना दे रहे हैं। सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंरांडी समेत कई बड़े नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की घेराबंदी की है।
नेताओं ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की
भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग भी की है।
पूर्व विधायक ने अंतिम संस्करा में लिया हिस्सा
लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम और उनकी टीम ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लेते समय स्वजन को आश्वस्त किया कि न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता रोहित यादव, भीम आर्मी समेत अन्य संगठन भी लगातार सक्रिय हैं।
पुलिस का जांच अभियान जारी
चंदवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
अंबेडकर जयंती के दिन दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी हत्या
बता दें कि डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के दिन दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। साक्ष्य जुटाने के लिए डाग स्क्वायड टीम की मदद ली गई थी।
आरोपी को अबतक पकड़ नहीं पाई पुलिस
भीम आर्मी के नेतृत्व में शव के साथ एनएच 39 और 22 पर जाम भी किया गया था। थाना प्रभारी ने कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन अबतक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !