पुलिस ने दलित शिक्षक की हत्या में साजिश रचने के आरोपी प्रधान को किया गिरफ्तार
अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने दलित शिक्षक की हत्या में साजिश रचने के आरोपी प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है। गौरतलब है कि सोमवार को अपने स्कूल दूधनाथ लघु माध्यमिक विद्यालय नेवकबीरपुर से दोपहर बाद वापस लौट रहे थाना क्षेत्र के अमौनी गांव के पूर्व प्रधान व सहायक अध्यापक दुष्यंत कुमार पर अलनाभारी रेलवे क्रासिंग के निकट बाइक सवार युवकों ने हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिया था और गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शिक्षक की पत्नी ने गांव के प्रधान पर हमले की साजिश का आरोप लगाते हुए उसके बेटे समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद अगले दिन दोपहर शिक्षक की मेडिकल कॉलेज में मौत होने के बाद पुलिस ने प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाई। सीओ सदर संदीप सिंह का कहना है कि विवेचना व कार्रवाई में जुटी महाराजगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह निवासी अमौनी थाना महाराजगंज को अलनाभारी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।
सौजन्य : Janta se rishta
नोट : समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !