दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई:बालोतरा में महिला से दुष्कर्म और जलाने की घटना का विरोध
बाड़मेर के बालोतरा में अपराधी शकूर खां द्वारा दलित विवाहिता से दुष्कर्म के बाद उसको थिनर डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना के विरोध में भाजपा एससी मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बीदासर एसडीएम ऑफिस के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं, राज्यपाल के नाम तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी है तभी से दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है। गहलोत सरकार में ऐसे अपराध हो रहे हैं जिनके बारे में सोच कर भी डर लग रहा है। राजस्थान की सरकार दलित पिछड़ों गरीबों की चिंता किए बगैर केवल अपने स्वार्थ को पूरा करते हुए अपनी सरकार बचाने की चिंता में लगी रहती है। हाल ही में बाड़मेर के बालोतरा में अपराधी शकूर खां द्वारा दलित विवाहिता से दुष्कर्म के बाद उसको थिनर डालकर जिंदा जला दिया गया।
भाटी ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में सरकार द्वारा अपराधी को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डाला गया व उचित कार्रवाई सही समय पर नहीं की गई। जिसके चलते सरकार के संपूर्ण सिस्टम की नाकामी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के सात्यु गांव में 17 वर्षीय बालक की होली के दिन क्रिकेट के बल्ले से बेरहमी से पीटकर हत्या करने की घटना भी शर्मनाक है। राजस्थान में हुई इसी तरह घटनाओं पर अनुसंधान के नाम पर लीपापोती कर अपराधियों को उचित सजा नही दिलाई जाती। जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हुक्मीचंद गुसाईवाल, भाजयुमो अध्यक्ष जयप्रकाश दर्जी, राजेश बेंगाणी, पार्षद ललित माली, सांवरमल नाई, बाबुलाल करड़वाल, शिशपाल सिंह, धर्मचंद सोनी, रामनिवास माली, विमल टेलर, प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, महेंद्र सिंघी, राजेश सोनी, सुभाष तेजस्वी, मनीराम गर्ग, मघराज वाल्मीकि, दौलतराम मेघवाल, सुनील कुमार, शिव रतन दर्जी, मुन्नाराम मेघवाल, प्रदीप भाकर, गोविंद शर्मा, गिरधारी मेघवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !