लघुशंका गए दलित युवक पर हमला कर सिर फोड़ा, गया था ढाबे पर खाना खाने
पीलिभीत : ढाबे पर खाना खाने के दौरान पेशाब लगने पर युवक सड़क किनारे चला गया। उसके बाद गुस्साए धर्मकांटा संचालक ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ हमला बोल दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया गया। पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच में जुट गई है।
जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा के रहने वाले जितेंद्र वाल्मिकी पुत्र धनीराम ने पुलिस ने को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार को बरेली हाइवे पर ललौरीखेड़ा में यूपी २६ ढाबे अपने फूफा रमेश के साथ गए थे। खाना खाने के दौरान अचानक पेशाब लगी तो रोड किनारे चले गए। पड़ोस में ही धर्मकांटा था। जिसके मालिक राजू , उसका बेटा शानू और एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। उन लोगों ने गाली गलौज की।
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। विरोध करने पर लाठी डंडों और रॉड से हमला करके घायल कर दिया। किसी तरह लोगों ने बचाया। घटना की शिकायत जहानाबाद पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर जहानाबाद अशोक पाल ने बताया कि घायल ने मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
सौजन्य : Amrit vichar
नोट : समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !