फार्म हाउस मैनेजर ने रद्द कर दी शादी की बुकिंग, कहा, ‘पहले पता नहीं था तुम दलित हो’
भारतीय समाज में जातिवादी जड़े कितनी गहरी समाई हुई हैं. इसका एक मामला मेरठ में देखने को मिला है. आरोप है कि यहां एक वेंडर ने मंडप की बुकिंग इसलिए कैंसिल कर दी क्योंकि बुकिंग करने वाला शख्स दलित है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयदीप ने अपनी बहन पिंकी की शादी के लिए हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस में बुकिंग की थी. उन्होंने बुकिंग करवाते वक्त 10 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे.
जयदीप मेरठ नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी काम करता है. उनकी बहन पिंकी की शादी 9 अप्रैल को होने वाली है.
जयदीप को आया मैनेजर का फोन
बताया जा रहा है कि जयदीप के पास बुधवार शाम को फार्म हाउस के मैनेजर रईस ने फोन करके कहा कि वह दूसरी जगह शादी की व्यवस्था कर ले. मैनेजर ने कथित तौर पर वाल्मीकि (दलित) होने की वजह से जयदीप की बुकिंग कैंसिल कर दी.
एसएसपी ऑफिस पहुंचा जयदीप
जयदीप का कहना है कि 2 दिन के भीतर वह दूसरे मंडप की व्यवस्था कैसे कर सकता है. जयदीप कु गुरुवार को छ लोगों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और फार्म हाउस पर कार्रवाई की मांग की. जयदीप और उसके साथियों ने यह मांग भी रखी कि शादी उसी मंडप में होनी चाहिए.
बीजेपी पार्षद ने कही ये बात
बीजेपी पार्षद केसी मनोठिया भी शिकायत करने एसएसपी के पास पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि शादी मंडप के मैनेजर का कहना है कि अगर उसको पहले पता होता की वह दलित हैं तो वह बुकिंग ही नहीं करता.
बीजेपी पार्षद का कहना है कि शादी उसी मंडप में होगी चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. वहीं पुलिस का कहना है कि वह फार्म हाउस वाले के खिलाफ केस दर्ज करेगी.
सौजन्य : Zee news
नोट : समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !