इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला : दबंगों ने दलितों को अपमानित कर पीटा
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआजीवन में कुछ लोगों ने एक दलित को जातिगत अपमानित किया। रोकने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम ररुआजीवन निवासी सुरेंद्र (35) पुत्र परशुराम परिहार ने बताया कि वह बुधवार गांव में खड़ा था तभी गांव के ही जशरथ, रघुवीर, मनोज, भरत धाकड़ आए और जातिगत गालियां देने लगे। रोकने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
एक अन्य घटना कोतवाली क्षेत्र के झांसी चुंगी की है। फरियादी स्वदेश (23) पुत्र मंशाराम अहिरवार 23 निवासी जुझारपुर धीरपुरा हाल संगम बिहार कॉलोनी ने बताया कि वह बुधवार शाम झांसी चुंगी पर खड़ा था तभी आरोपी सत्यम सूर्यवंशी, तरुण अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, गजेंद्र राजपूत, मंजेश ने अपमानित किया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !