युवक के खिलाफ दलित किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज
भदोही। सदर कोतवाली पुलिस ने 14 साल की दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने, उसके साथ तीन दिन तक लगातार दुष्कर्म करने के मामले में गुरुवार को एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शहर की रहने वाली 14 साल की दलित किशोरी पांच दिसंबर, 2022 को लापता हो गई थी और तीन दिन बाद घर लौटी।
उन्होंने कहा, घर आकर उसने बताया की ऋषि सेठ नाम का युवक उसे ले गया था। उन्होंने बताया ऋषि सेठ हनुमान हनुमान बाग़ मोहल्ले का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बुधवार की रात किशोरी की माँ की ओर से मिली तहरीर के आधार पर बताया कि किशोरी के लापता होने के बाद परिजन उसे तलाश रहे थे।
उन्होंने बताया, तीन दिन बाद घर लौटी किशोरी ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, लेकिन लोक लाज और डर के कारण उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दी। तहरीर के अनुसार, कुछ परिचितों के समझाने पर अंतत: किशोरी की मां ने पांच अप्रैल को पुलिस में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सेठ ने बताया की आरोपी ऋषि सेठ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सौजन्य : Amrit vichar
नोट : समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !