कीचड़ और गंदे पानी के बीच निकली शव यात्रा, VIDEO:बागपत में दलित बस्ती में भरा तालाब का पानी, 2 साल से नहीं कराई गई सफाई
बागपत के बिनौली कस्बे में दलित बस्ती में पिछले 2 साल से जलभराव हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को शव यात्रा गंदे पानी के बीच से निकालनी पड़ी। सड़क पर 2 फीट तक जमा गंदे पानी और कीचड़ के बीच से दर्जनों ग्रामीणों ने शव यात्रा निकाली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
ग्रामीणों का आरोप हैं की दलित बस्ती की तमाम सड़कों पर जलभराव हो रहा है, लेकिन अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। आज मोहल्ले के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जिसके बाद शव यात्रा को नालियों के गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ा। बताया जा रहा है की गांव का तालाब अतिक्रमण और सफाई ने होने के चलते ओवरफ्लो हो रहा है।
गंदगी के चलते कई लोग बीमार
इस कारण दलित बस्ती की तमाम सड़कों पर जलभराव हो गया है। स्थानीय निवासी नितिन ने बताया कि दलित बस्ती में काफी समय से गंदगी फैली है। रास्तों पर गंदा पानी भरा है, जिसकी कई बार शिकायत की गई। शिकायत के बाद भी यहां सफाई नहीं कराई जाती है। गंदगी के चलते बस्ती में कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी हैं। इसी के चलते शव यात्रा को आज गंदे पानी से ही निकालना पड़ा। लोगों ने अधिकारियों से जल्द सफाई कराने और गंदगी का स्थायी समाधान कराने की मांग की है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !