जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान:एससी-एसटी के जनप्रतिनिधियों का सम्मान कल, तैयारियों पर चर्चा की
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में 3 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श छात्रावास में जनप्रतिनिधियों का सम्मान होगा। समिति जिलाध्यक्ष राकेश तालनिया ने बताया कि समारोह में चूरू जिले के सभी अनुसूचित जाति- जनजाति के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे तथा उनका सम्मान किया जाएगा।
रवि आर्य ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां की जा रही है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं। कार्यक्रम में सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जनप्रतिनिधियों को आने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के सरपंच, जिला परिषद, सदस्य,पंचायत समिति सदस्य एवं सभी नगर पालिका और नगर परिषद पार्षद का सम्मान किया जाएगा।
दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मूलचंद ने आदर्श छात्रावास में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया। कन्हैया लाल चंदेल, हरिराम चौपड़ा, संदीप वर्मा, सुनील मेघवाल, मगाराम, अभिजीत, मुकेश, रमेश, भीमराज, गजानंद, रामचंद्र व कंवल आदि मौजूद थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!