दलितों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नई योजना
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दलित बेरोजगारों को स्वत रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (अजय) की शुरुआत अप्रैल के पहले सस्ताह से की जाएगी. केन्द्र सरकार ने योजना के पहले चरण में इस योजना के लिए राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम को 78 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.
यह जानकारी निगम के चेयरमैन डा.लालजी प्रसाद निर्मल ने बातचीत में दी. इस योजना के तहत बेरोजगार दलितों को स्वतरोजगार के लिए कुल आठ परियोजनाएं चलाई जाएंगी. इनमें सौन्दर्यीकरण एवं स्वास्थ्य थेरेपिस्ट, मल्टी स्किल टेक्नीशियन, महिला कैब ड्राइवर कम डेस्टीनेशन टूरिस्ट गाईड, बायोटायलेट, कामन फेसेलिटी सेण्टर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, मोबाइल ढाबा शामिल हैं. उन्होंने बताया अब ढाई लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. अनुदान राशि 10 हजार के स्थान पर 50 हजार रुपये कर दी गई है. इस योजना के तहत प्रोजेक्ट की लागत बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त की जाएगी. योजना में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
सौजन्य : Samachar nama
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!