फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक ने साथ काम कर रही दलित युवती को घर बुलाकर
फिजियो थैरेपी सेंटर में काम करने वाली दलित युवती से घर पर बुलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़िता ने जेवर थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह 2 महीने पहले जेवर कस्बा में स्पाइन एंड फिजियो थैरेपी सेंटर में काम करने के लिए आई थी। इस सेंटर को मनीष नामक व्यक्ति किराए का मकान लेकर झज्जर रोड पर चला रहा था। मनीष मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। मनीष हर वक्त अपने निजी काम से सेंटर पर काम करने वाली लड़कियों को घर बुलाता था काम पूरा होने के बाद घर छोड़ देता था। इसी तरह 19 मार्च को संचालक ने युवती को कहा कि उसके घर कोई आया है वह रोटी बनाने में उसकी मदद करने के लिए घर आ जाए जिसके बाद उसने युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
युवती ने जब युवती ने मनीष का विरोध किया तो आरोपी मनीष ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। जिससे डर कर पीड़िता ने किसी को इसके बारे में नहीं बताया। उसके बाद मनीष के हौसले और बुलंद हो गए और वह अपनी अश्लील हरकतें हर वक्त करने लगा। इन सब से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया है
सौजन्य : Tricity today
नोट : समाचार मूलरूप से tricitytoday.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!