तांत्रिक-पति ने डंडे से सर कूंचकर की पत्नी की हत्या:भूत छुड़ाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, ससुर ने दामाद पर दर्ज कराया मुकदमा
बीते शनिवार की रात को सैदपुर के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दलित बस्ती में भूत छुड़ाने को लेकर पति और पत्नी के बीच में विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने फावड़े की बेट से पत्नी का सर कूंच कर हत्या कर दी। इसके बाद बच्चों के शोर मचाने पर घटनास्थल से फरार हो गया। जिसे रविवार को गिरफ्तार कर, सादात पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी पति को जेल भेज दिया गया।
सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर छपरा गांव के दलित बस्ती निवासी दिनेश कुमार 40 राजमिस्त्री का काम करता था। इसके साथ ही दिनेश कुमार की रूचि तंत्र मंत्र और भूत प्रेत में भी थी। कुछ दिनों बाद वह धीरे-धीरे तंत्र विद्या के माध्यम से लोगों के भूत प्रेत भी छुड़ाने लगा। इस दौरान नशे की लत में पड़कर उसका कामकाज भी लगभग ठप हो गया। जिसके कारण उसकी पत्नी अर्चना (35) को 10 वर्ष की जुड़वा पुत्रियों ज्वाला और ज्योति के साथ 7 वर्ष की पुत्री जूही और 3 वर्ष के पुत्र सागर की परवरिश करना काफी मुश्किल हो गया था।
पत्नी ने पति का भूत छुड़ाने की बात की, फावड़े की बेट से सर पर किया हमला
पति दिनेश की इस हरकत से आए दिन पत्नी अर्चना के साथ विवाद होने लगा। पति की यह दशा देख, पत्नी अर्चना को यह लगने लगा कि कहीं भूत प्रेत छुड़ाते छुड़ाते मेरे पति पर ही तो किसी भूत का साया नहीं हो गया है। शनिवार की रात जब पति घर पर था, तभी अर्चना ने भूत प्रेत छुड़ाने वाले किसी बाबा का जिक्र करते हुए, पति को अपने साथ वहां चल कर दिखाने की बात कह दी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। इससे गुस्साया अर्चना का पति दिनेश, घर में पड़े फावड़े की बेट से उसके सर पर लगातार प्रहार करने लगा। जिससे अर्चना के सर में कई जगह गंभीर चोटे आई और वह लहूलुहान की दशा में बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी।
लहूलुहान मां की हालत देख चीखने पुकारने लगे बच्चे
मौके पर पहुंचे बच्चों ने जब यह देखा, तो उनके होश उड़ गए। वह जोर-जोर से चीखने पुकारने लगे। यह देख दिनेश मौके से फरार हो गया। इससे पहले की अर्चना को कोई चिकित्सकीय मदद मिल पाती, उसने दम तोड़ दिया। रात को ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना सादात थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना के आरोपी महिला के पति दिनेश की तलाश शुरू कर दी। जिसे रविवार की सुबह सादात रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
ससुर की तहरीर पर दामाद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सादात थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाबत मृतका के पिता आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी खजुरा गांव निवासी धर्मदेव राम ने अपने दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय के आदेश से जेल भेजा जा रहा है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!