नोएडा में दलित महिला के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा । थाना जेवर पुलिस ने अस्पताल मे काम करने वाली एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जनपद पलवल हरियाणा का रहने वाला है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर में एक महिला ने 24 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि वह एक फिजियोथेरेपी सेंटर में काम करती है।
पीड़िता का आरोप है कि मनीष उर्फ हेमराज निवासी जनपद पलवल हरियाणा ने 20 मार्च को अपने किराए के कमरे पर उसे खाना बनाने के लिए बुलाया तथा उसके साथ वहां पर जबरन बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सौजन्य : Royal bulletin
नोट : समाचार मूलरूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!