रेलवे कर्मचारी ने दलित युवती से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
पूरनपुर । थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव निवासी दलित युवती ने बताया कि गांव का एक युवक शाहगढ़ स्टेशन के पूरनपुर गेटमेन के पद पर तैनात है। 14 मार्च को युवक उसके घर पर आया। उसने परिजनों के बारे में पूछताछ की। इस पर युवती ने परिजनों के बाहर जाने की बात कही।
आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। विरोध पर तमंचा तान जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर उसकी पिटाई लगाई। युवती ने माधोटांडा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन थाना पुलिस ने स्थानीय चौकी पर शिकायत करने की बात कहकर उसे भगा दिया था।
न्याय न मिलता देख युवती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से की। एसपी के आदेश पर माधोटांडा पुलिस ने शाहगढ़ निवासी सुनील कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी बिरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सौजन्य : Amrit vichar
नोट : समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!