फूलदेई के दिन दलित छात्राओं के साथ शर्मनाक करतूत, दो सवर्ण युवकों ने शिव मंदिर में जाने से रोका; केस दर्ज
उत्तराखंड में एक बार फिर दलित-सवर्ण विवाद सामने आया है। दलित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चेताया कि जिले की शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के एक शिव मंदिर में दलित छात्राओं को प्रवेश से रोकने का मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने गांव के दो सवर्ण युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक घटना 15 मार्च की है।
बताया जा रहा है कि फूलदेई के दिन सोमेश्वर के मालौज गांव की सात-आठ छात्राएं स्थानीय शिव मंदिर में दर्शन को गई थी। छात्राओं का आरोप है कि स्थानीय किशोर सिंह अधिकारी और सोबन सिंह ने उन्हें दलित बताते हुए मंदिर में नहीं जाने दिया। जातिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें मंदिर से बाहर कर दिया गया है।
इसे लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ। उसके बाद छात्राओं ने इस मामले में सोमेश्वर थाने में तहरीर सौंपी। पुलिस ने दलित छात्राओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने के आरोप में किशोर सिंह और सोबन सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीते 15 मार्च को दलित वर्ग की सात-आठ नाबालिग छात्राओं को मालौज गांव के शिव मंदिर में प्रवेश से रोकने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में दो सवर्णों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!