दलित युवक की मौत मामला : परिजनों का आरोप, ऊपरी जाति के लोगों ने किया मर्डर; CM से मिली भीम आर्मी, आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के शहर रामुपर में दलित युवक की मौत मामले में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। युवक के परिजनों ने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऊपरी जाति के लोगों ने मर्डर किया है।
हिमाचल भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता मंगलवार को CM सुक्खविंदर सुक्खू से मिले। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सेप्टिक टैंक में मिला था युवक का शव
कुछ दिन पहले शिमला जिले के रामपुर के झाखड़ी थाने के तहत डोबी (कोटी) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में बरामद हुई थी। मृतक गंगाराम बिजली बिल काटने का काम करता था। वह उस समय भी डोबी क्षेत्र में बिल काटने निकला था।
ऊपरी जाति के लोगों ने किया मर्डर: मृतक की बहन
मृतक की बहन संगीता का आरोप है कि उन्हें कुछ दिनों से टॉचर्र किया जा रहा था। ऊपरी जाति के लोग कहते थे कि यह बिजली बिल काटने उनके घर न आएं। वे कहते थे कि यह आदमी बिल काटने नहीं आना चाहिए। उन्होंने ही मेरे भाई का मर्डर किया है। दूसरी ओर SP शिमला संजीव गांधी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
चेहरें पर थे चोटों के निशान
परिजनों का कहना है कि चेहरे पर चोटों के निशान थे और जिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, उससे साफ है कि युवक को मार कर सेप्टिक टैंक में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले की छानबीन दुर्घटना की बजाय हत्या की दृष्टि से की जाए।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!