छह साल की बच्ची को दो दिन में पुलिस नहीं ढूंढ़ सकी, रेप-मर्डर के बाद आरोपी अब कानून के शिकंजे में
बिहार में पुलिस के इकबाल की जमीनी हकीकत बताने वाली एक और खबर अब सहरसा से सामने आई है। छह साल की बच्ची को पड़ोस में आया दामाद उठा ले गया। रेप के बाद हत्या हुई तो पुलिस को लाश मिली।
बिहार में पुलिस के इकबाल की हकीकत बताने वाली एक और खबर अब सहरसा से सामने आई है। छह साल की बच्ची 16 मार्च को घर से गायब हुई। घर वालों ने पुलिस को बताया था कि पड़ोस में आए दामाद के साथ बच्ची अंतिम बार देखी गई थी। परिवार वालों ने आशंका जताई थी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए अगवा कर ले गया है। पुलिस खगड़िया निवासी उस युवक तक नहीं पहुंच सकी। शनिवार को उसकी लाश मकई के खेत में मिली। शनिवार को पुलिस अपने काम में लगी- पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर अस्पताल गई। इससे आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस को पीड़ित परिवार से आवेदन का इंतजार था। ‘अमर उजाला’ पर खबर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार दोपहर सहरसा में उसका मेडिकल कराया।
मैनेज करने का प्रयास चल रहा था, खबर के बाद एक्शन
सहरसा शहर से घटनास्थल तकरीबन 65 किलोमीटर दूर कोशी बांध के अंदर है।शनिवार को जिले की सल खुआ थाना पुलिस ने छह साल की इस बच्ची का शव बरामद किया। वह चिराइयाँ ओपी क्षेत्र की रहने वाली थी। बच्ची के परिजन और उसे अगवा कर रेप-मर्डर करने वाला आरोपी- दोनों दलित समुदाय से हैं। 16 मार्च को बच्ची के गायब होने को लेकर परिजनों की ओर से चिराइयाँ ओपी को सूचना दी गई थी, लेकिन मौत की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गई। मामले को मैनेज करने का प्रयास किया जाता रहा और कहा जाता रहा कि अबतक प्राथमिकी का आवेदन लेकर कोई थाने भी नहीं पहुंचा है। चिराइयाँ ओपी प्रभारी रमाशंकर प्रसाद से मोबाइल पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन अप्राप्त है। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिवार को सौंप दी गई है। दोपहर में उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सहरसा जिला मुख्यालय भेजा गया।
घर में खाना खाया, फिर बच्ची को चॉकलेट दिलाने ले गया
मृत बच्ची के पिता ने बताया- “मेरी बच्ची घर में थी। पड़ोसी के यहां दामाद आया था। उसका नाम नरेश सदा है और घर गुरदीकूट मोरकाही थाना खगड़िया है। 16 मार्च को वह मेरे घर पर आया तो खाना भी खिलाए। खाना खाने के बाद वही दामाद मेरी बच्ची को चॉकलेट खिलाने के नाम पर लेकर निकला। फिर उसे लेकर गायब हो गया। बलात्कार कर उसे मार डाला।”
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!