बढ़ई ने किया दलित महिला की अर्थी बनाने से इन्कार, पुलिस ने दूसरे गांव से बुलाया, तब हुआ अंतिम संस्कार
ऐचोड़ा कंबोह। दलित महिला का शनिवार देर रात निधन हो गया था। रविवार को अंतिम संस्कार के लिए अर्थी बनाने को स्वजन गांव में बढ़ई को बुलाने गए। आरोप है कि किसी भी बढ़ई ने आने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया, जिसके बाद दूसरे गांव से बढ़ई बुलाकर अर्थी तैयार करायी गई और अंतिम संस्कार किया गया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना।
बीमारी के बाद हुआ निधन
गांव बाबू खेड़ा निवासी धर्मपाल सिंह की पत्नी इंद्रेश देवी का शनिवार रात को बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिनका रविवार को अंतिम संस्कार होना था। मृतका के देवर सुभाष ने बताया कि अभी तक गांव के ही बढ़ई बांस से अंतिम संस्कार के लिए अर्थी तैयार करते थे। ऐसे में रविवार को वह अर्थी बनवाने के लिए गांव में ही रहने वाले बढ़इयों के पास पहुंचे थे, लेकिन बारी-बारी से सभी ने अर्थी बनाने से आनाकानी कर बहाने बनाते हुए इन्कार कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद भी कोई बढ़ई अर्थी बनाने को तैयार नहीं हुआ, जिससे दलित समाज के लोगों में बढ़इयों के प्रति आक्रोश फैलने लगा।
ग्राम प्रधान को मिली जानकारी और पुलिस मौके पर पहुंची
इसी बीच मामले की जानकारी मिलने पर प्रधान सलीम भी मौके पर पहुंच गए। जहां किसी ने पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। ग्रामीणों ने पड़ोसी गांव ढकिया से बढ़ई को बुलाकर अर्थी तैयार कराई और उसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
लोगों को समझाकर मामला कराया शांत
दलित समाज के लोगों ने बढ़ई द्वारा अर्थी न बनाने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है। -राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक ऐचोडा कंबोह
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!