अम्बेडकर की प्रतिमा होगी स्थापित, मार्ग का नामकरण भी होगा
नगर परिषद की ओर से पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप जिला मुख्यालय पर 100 फीट रोड स्थित अम्बेडकर सर्कल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा जल्द स्थापित होगी। वहीं मार्ग का नामकरण भी डॉ. अम्बेडकर मार्ग किया जाएगा।
नगर परिषद सभापति अशाेक टांक ने मंगलवार को इस विषय को लेकर उनसे मिलने पहुंचे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति सहित अन्य दलित एवं आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कही। सभापति ने बताया कि गत वर्ष अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से उन्होंने दो घोषणाएं की थी। इसकी पालना में उक्त अम्बेडकर सर्कल पर हाइमास्ट लाइट लगा दी गई है जबकि संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करने की कार्रवाई जारी है।
इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया अंतिम चरण में है एवं आकर्षक प्रतिमा तैयार कराने पर विचार-विमर्श चल रहा है तथा आगामी 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती से पूर्व नवीन प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। अम्बेडकर सर्कल क्षेत्र में मार्ग के नामकरण के बारे में सभापति ने कहा कि मार्ग का नामकरण डॉ अम्बेडकर मार्ग करने के लिए हाल ही में नगर परिषद साधारण सभा में चर्चा कर निर्णय किया तथा शीघ्र ही इस आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा एवं वहां से स्वीकृति मिलते ही यह कार्रवाई भी तत्परता से की जाएगी।
डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह समिति संयोजक संतोष दूरिया, सह संयोजक दिनेश पहाड़िया, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान जिला संयोजक एसएल भाटी, अजाक जिलाध्यक्ष पीके बुनकर, पार्षद एवं आदिवासी एकता परिषद पूर्व जिलाध्यक्ष रामलाल मीणा, संविधान रक्षक जिला समन्वयक परसराम पोरवाड़, भीम सेना उपाध्यक्ष नारायणलाल पड़ियार, भीम सेना महिला विंग नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रेखा कुमारी जटिया, भीम सेना जिला महामंत्री सुरेशचंद्र रेगर, भावा पंचायत प्रभारी भगवानलाल सालवी आदि माैजूद थे।
सौजन : Bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!