टड़वा में घर जा रहे युवक को लाठी डंडे से पीटा
शादियाबाद। थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में होली के दिन यादव और उसी गांव के दलित बस्ती के लोगों में विवाद शनिवार की रात करीब नौ बजे फिर बढ़ गया। गांव का गुलाब राम(22) शादियाबाद बाजार से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
मामले की जानकारी जब शादियाबाद पुलिस को हुई तो आनन फानन में घटनास्थल पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से नाराज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे लाठी डंडा लेकर शादियाबाद थाने पर पहुंच गये। जिनको किसी तरह समझाकर पुलिस ने वापस किया।
घटना की जानकारी होते ही सीओ भुड़कड़ा, थाना शादियाबाद, सादात , भुड़कुड़ा, नंदगंज बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होकर मुस्तैद हो गये। जिससे बड़ी घटना होने से रोकने में पुलिस कामयाब रही। सीओ भुड़कुड़ा रवींद्र वर्मा ने बताया कि कोई घटना ना हो। इसके लिए पीएसी को भी मौके पर बुलाया जा रहा है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!