सरकार ने गरीब वर्गों के लिए बजट में कुछ नहीं दिया : चमकौर सिंह वीर
बहुजन समाज पार्टी के राज्य महासचिव चमकौर सिंह वीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के बजट में दलित, पिछड़ी श्रेणियों और गरीब मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। जबकि इन वर्गों की पंजाब में आबादी 85 प्रतिशत है। बजट में मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने, नरेगा स्कीम में योगदान डालने, बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपए प्रति माह करने, गरीब परिवारों की लड़कियों को विवाह की शगुन स्कीम 51 हजार रुपए करने और चुनाव के समय किए वादे अनुसार महिलाओं को 1 हजार रुपए देने सबंधी बजट में कुछ भी नहीं किया गया है।
इस मौके पर पार्टी के जिला इंचार्ज रणधीर सिंह नागरा और जिला प्रधान अमरीक सिंह कैंथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन वर्गों से वोट लेकर सरकार बनाई है मगर बजट में उन्हें नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल बजट 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ का पेश किया गया है। आबादी के अनुसार गरीब वर्गों को करीब 1 लाख 66 हजार रुपए का बजट होना चाहिए था।
जिनकी जितनी संख्या ज्यादा है उन्हें उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए थे। उन्होंने कहा बेशक वित्त मंत्री दलित वर्ग से संबंधित है परंतु ऐसा लगता है कि बजट अरविंद केजरीवाल के चहेतों द्वारा दिल्ली से तैयार किया गया है। मौके पर दर्शन सिंह, चनण सिंह, बघेल सिंह, निर्मल सिंह, हरमेल सिंह, गुरमेल सिंह, सेवा सिंह, जरनैल सिंह, प्रीतम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!