होली मिलन समारोह पर पटियाला हाउस कोर्ट में आइटम डांस, दिल्ली HC ने बार की हरकत पर डिस्ट्रिक्ट जज से मांगी रिपोर्ट
कई वकीलों ने नई दिल्ली बार एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस तरह का अश्लील प्रोग्राम कैसे कराया गया। ये बार की छवि के अनुकूल नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान विकास सिंह और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बीच हुए विवाद के बाद एक तरह से वकीलों और जूडिशरी के बीच अघोषित लड़ाई शुरू हो गई है। ताजा मामला मं दिल्ली हाईकोर्ट ने उस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है जिसमें होली मिलन समारोह पर बार के प्रोग्राम में आइटम डांस करा दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज से मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है।
मामले के मुताबिक नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने सोमवार 6 मार्च को होली मिलन समारोह के प्रोग्राम में आइटम सांग करा दिया। खास बात है कि ये कार्यक्रम पटियाला हाउश कोर्ट परिसर में हुआ था। हाईकोर्ट के संज्ञान में ये मामला आया को फुल बेंच ने मामले की निंदा की। हाईकोर्ट का कहना था कि कोर्ट परिसर में हुआ आइटम डांस किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। इससे न्यायपालिका पर धब्बा लगा है। इससे न्यायपालिका की छवि धूमिल हुई है। बार एंड बेंच की खबर के मुताबिक हाईकोर्ट ने प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज से सारे मामले की जांच करने को कहा है।
हाईकोर्ट के तेवर इतने ज्यादा तल्ख थे कि फैसले में यहां तक कहा गया कि जब तक मामला पूरी तरह से निपट नहीं जाता तब तक नई दिल्ली बार एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी कोर्ट परिसर का इस्तेमाल अपने किसी भी प्रोग्राम के लिए नहीं कर सकेगी। हाईकोर्ट ने यहां तक कहा कि प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कोर्ट बार को किसी कार्यक्रम कीअनुमति न दे। खबर के मुताबिक कई वकीलों ने नई दिल्ली बार एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस तरह का अश्लील प्रोग्राम कैसे कराया गया। ये बार की छवि के अनुकूल नहीं है।
सौजन्य : jansatta.com
नोट : समाचार मूलरूप से www.jansatta.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!