नाबालिग को उठाकर ले गए दबंग,परिजन लगा रहे गुहार
बिहार : कुढ़नी थाने के एक गांव में दलित परिवार की नाबालिग छात्रा को गांव के दबंग परिवार के युवक व उसके चार दोस्त उठाकर ले गए. पांच दिनों तक दलित परिवार दबंग युवक के दरवाजे पर जाकर पुत्री को वापस दिलाने की गुहार लगाते रहे. आखिरकार उसके साथ मारपीट कर दरवाजे से भगा दिया गया. दबंगों ने पीड़ित परिवार से कहा कि बेटा वापस आता है, तब तुम्हारी लड़की लौटा दी जाएगी.
बीते एक मार्च को पीड़ित परिवार ने कढ़नी थाने में अपहरण और एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर दलित परिवार वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहा है. इधर, कुढ़नी थानेदार ने बताया कि किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. अपहृत किशोरी के पिता ने एफआईआर में कहा है कि 25 फरवरी की शाम छह बजे 16 वर्षीय बेटी बागीचे में गई थी. इसी दौरान अभिषेक सिंह और उसके तीन चार साथियों ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया. युवकों के माता-पिता व अभिभावकों के दरवाजे पर जाकर घटना की शिकायत की. इस पर उन लोगों ने कहा कि बेटा ने कोई कदम उठा लिया है तो क्या करें.
उसे समझाकर वापस बुलाते हैं. तब बेटी को ले जाना. इसका पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो लाठी-डंडे से पीटकर दरवाजे से भगा दिया. किशोरी के पिता ने आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने मारपीट करने के दौरान दलित परिवार के होने का ताना भी दिया.
फरवरी में 18 लड़कियां हुई अगवा, 10 का सुराग नहीं
फरवरी महीने में जिले के विभिन्न थानों में 18 लड़कियों के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें पुलिस को 10 लड़कियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि लड़कियों के अपहरण के मामले में मुख्यालय ने काफी गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसमें कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत जारी है.
सौजन्य : Samachar nama
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!