सत्ता की हनक में दबंगों ने दलित युवक को पीटा
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सत्ता की हनक में डुब दंबगों ने कस्बा बकेवर के भरथना रोड स्थित गमा देवी मंदिर के समीप एक दलित युवक को जाति सूचक गाली देकर उसके साथ की मारपीट साथ ही पुलिस पर दबाव बनाकर दलित पर लिखवाया फर्जी मुकदमा।
पीड़ित दलित युवक ने एसएसपी इटावा को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि होली के पर्व पर पीड़ित अनुज कठेरिया अपने साथियों के साथ गमा देवी मंदिर पर होली खेल रहा था तभी सत्ता की हनक में डूबे चार नामजद आरोपित आये और पीड़ित दिलत से कहने लगे कि मंदिर में कैसे घुसके होली खेल रहा है और मारपीट करनी शुरु कर दी,इटावा के तेजतर्रार न्याय प्रिय एसएसपी संजय कुमार वर्मा से पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार।
वहीं लगातार दंगब नामजद युवक पीड़ित पर बना रहे है दबाव क्या पीड़ित दलित युवक को मिल पायेगा न्याय।
सौजन्य : The netizen news
नोट : समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!