प्रोफेसर उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, IIT कानपुर ही सुलझाए मामला
कानपुर आईआईटी में अनुसूचित जाति के प्रोफेसर उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन से इस मामले को इंटरनल हल कराने को कहा है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को आपसी समझौते के तहत हल करने के आदेश दे दिए हैं. यह मामला 2018 का है.
कोर्ट ने शिकायतकर्ता और चारों प्रोफेसर को बुलाकर गलतफहमियां दूर करने को कहा है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से संस्थान की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचता है. इससे बेहतर है कि संस्थान के भीतर ही यह मामला सुलझा लिया जाए. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस माहेश्वरी की पीठ ने 13 बिंदुओं का आर्डर जारी कर फिलहाल मामले को खत्म कर दिया है.
2018 में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर वैज्ञानिक चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रो. इशांत शर्मा व प्रो. राजू शेखर प्रोफेसर व संजय मित्तल के खिलाफ सुब्रह्मण्यम ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आईआईटी कानपुर में दलितों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर शिकायत की थी.जिसके बाद संस्थान की गरिमा काफी धूमिल हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में निर्णय देते हुए यह साफ कहा है कि संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन इस मामले को हल कराएं. वहीं मामले में संस्थान ने 3 सदस्य कमेटी बनाकर जांच का आदेश दिया था.
क्या था पूरा मामला
बता दें 2018 में आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुब्रह्मण्यम सरेला ने संस्थान के 4 प्रोफेसरों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. मामले में संस्थान की हुई जांच के बाद प्रोफेसर सुब्रह्मण्यम सिंड्रेला आईआईटी कानपुर में 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर जॉइनिंग की थी. उनकी जॉइनिंग एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में हुई थी. जिसके कुछ दिन बाद ही प्रोफेसर सुब्रह्मण्यम ने अपने सीनियर प्रोफेसरों पर दलित विरोधी मानसिकता होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मामले में आईआईटी प्रशासन ने विभागीय कराई थी. जिसके बाद चारों प्रोफेसरों को आरोपी मानते हुए सेवा नियमावली का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. बाद में मामले को प्रोफेसर सुब्रह्मण्यन हाईकोर्ट ले गए और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट और उन्होंने आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की कोर्ट से गुहार लगाई थी.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !