Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में दलित की नृशंस हत्या, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका, पांच दिनों से था लापता
Pratapgarh Crime: मृतक दलित अलगू राम सरोज पांच दिनों से घर से गायब था. घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं नहीं मिला, जिसके बाद आज उसका शव नदी में उतराता मिला|
Pratapgarh Murder: यूपी के प्रतापगढ़ में बुजुर्ग दलित अलगू राम सरोज की जघन्य हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर नदी में फेंक दिया. गांव वालों ने सई नदी में उसके शव को तैरता हुआ देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
बताया जा रहा है कि लालगंज कोतवाली के रायपुर तिआई गांव का अलगू राम सरोज पांच दिनों से घर से गायब था. घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब वो कहीं नहीं मिला तो फिर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति ही की. जिसके बाद आज अलगू राम का शव गांव से लगभग तीन-चार किमी की दूरी से गुजरने वाली सई नदी में तैरता मिला. नदी के किनारे चरवाहों ने शव को तैरता देखा, जिसके बाद ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए|
हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका
नदी में अज्ञात शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव को जब बाहर निकाला गया तो उसके हाथ पैर दोनों बंधे हुए थे. शव की शिनाख्त करवाने के लिए परिजनों को बुलवाया गया, जिसके बाद उन्होंने शव की पहचान की. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि रायपुर तिआई के रहने वाले अलगू राम सरोज तीन-चार दिनों से गायब थे. उनका शव सई नदी में पाया गया है. इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज है. शव की पहचान होने के बाद पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
सौजन्य :.www.abplive.
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.abplive.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !