दमोह में लाठी डंडों से पीट-पीटकर दलित युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
दमोह। मध्य प्रदेश के दलित-आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खंडवा में आदिवासी युवक की पीटकर हत्या के बाद अब दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक को दबंगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर मार डाल।
दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आमघाट गांव में रहने वाला अमर अहिरवाल शाम के समय एक किराने की दुकान पर गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में कमलेश चौधरी और राम प्रसाद चौधरी से इसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद घायल युवक करीब 200 मीटर दूर अपने घर तक पहुंचा और घर के सामने जाकर बेहोश होकर गिर गया।
परिवार के लोग उसे सिग्रामपुर स्वास्थ्य के लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बड़ी अस्पताल जाने के लिए कहा। इसके बाद परिवार के लोग युवक को जबलपुर ले जा रहे थे, जहां रास्ते में कटंगी के पास उसकी मौत हो गई है। परिजनों की शिकायत पर उसी रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
सौजन्य : Hum samvet
नोट : यह समाचार मूलरूप से humsamvet.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !