दबंग हिस्ट्रीशीटर ने दलित महिला के घर में घुसकर की मारपीट, सपा नेता के हत्यारे बेटे से जुड़ा है मामला
यूपी के उन्नाव में दलित पीड़िता के घर पर चढ़ाई कर दबंग हिस्ट्रीशीटर ने मारपीट कर कहर बरपाया है. मारपीट में पीड़िता की मां के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं. उसने पीड़िता के बचाव के लिए आई महिला की दुकान में आग लगाकर दबंगई कर दहशत फैला दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इस दौरान पुलिस से भी तीखी झड़प हुई है. वहीं आग लगाने वाले युवक को पकड़ा गया तो युवक की बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे युवती को शान्त कराया.
वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि एक साल पहले पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने अपने दोस्तों के साथ दलित परिवार की बेटी का अपहरण के बाद हत्या कर शव को अपने आश्रम के बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था.
रजोल सिंह ने की थी हत्या
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले दलित परिवार के मुकेश की बेटी का अपहरण कर पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता के बेटे रजोल सिंह ने एक साल पहले हत्या कर शव को अपने निजी आश्रम की दीवार के किनारे गड्ढे में दफन कर दिया था. मंगलवार को गुड्डू नाम के हिस्ट्रीशीटर ने मुकेश के घर में घुसकर मारपीट की. उसने पीड़िता की मां रीता को जमकर पीटा. मारपीट में महिला को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं है और वह लहूलुहान हो गई है.
रीता को बचाने दौड़ी बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के साथ दबंग के घर की महिलाओं ने पथराव कर दिया, जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. वहीं महिला को बचाने दौड़ी बुजुर्ग महिला की दुकान (लकड़ी की गुमटी) में पेट्रोल डालकर युवक ने आग लगा दी. आग की लपटें देखकर बुजुर्ग महिला चीख पड़ी. मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.
कॉलोनी में पुलिस तैनात
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और पीड़ित पक्ष की महिलाओं में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. बवाल की सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक और महिलाओं को हिरासत में लिया. दुकान में आग लगाने वाले युवक की पहचान कर पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी युवक की बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे युवती को शान्त कराया. इस दौरान सिपाही को चोटें भी आईं हैं.
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बवाल को देखते हुए काशीराम कॉलोनी में पुलिस बल तैनात किया है. पीड़ित महिला रीता ने दबंग हिस्ट्रीशीटर गुड्डू पर अपनी बेटी के हत्यारे सपा नेता के बेटे रजोल सिंह से मिल जाने का आरोप लगाते हुए आए दिन मुकदमे में सुलह होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में CO सिटी आशुतोष कुमार का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ है, सख्त कार्रवाई की जा रही है.
सौजन्य : Abp live
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !