छात्र की मौत: विभिन्न संगठनों ने आईआईटी बंबई के बाहर प्रदर्शन किया, व्यापक जांच की मांग
मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने दर्शन सोलंकी की मौत के खिलाफ सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के सामने विरोध प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुजरात के अहमदाबाद में मणिनगर के रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्र सोलंकी ने कथित तौर पर 12 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी।
सोलंकी के परिजनों ने दावा किया है कि दलित होने के कारण उसे भेदभाव का सामना करना पड़ा और उन्होंने उसकी मौत में साजिश का संदेह भी जताया है।
सोलंकी के लिए न्याय की मांग करते हुए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डीवाईएफआई, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, जाति अंत संघर्ष समिति, भीम आर्मी के सदस्यों ने पवई में आईआईटी परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने इस घटना के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने और सोलंकी की परेशानियों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच की मांग की।
सौजन्य : The print
नोट : यह समाचार मूलरूप से theprint.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !