जज्जे को सलाम.. : बेटे को जन्म देने के 2 घंटे बाद ही MATRIC परीक्षा देने पहुंच गयी छात्रा
DESK:-MATRIC परीक्षार्थी रुकमणी के जज्बे की हर तारीफ हो रही है..उसने बच्चें के जन्म देने के कुछ देर बाद ही एंबुलेंस से परीक्षा देने पहुंच गई थी.क्योंकि वह किसी भी हालत में अपनी परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती थी,क्योंकि इससे उसका एक साल बर्बाद हो जाता|
मिली जानकारी के अनुसार 22 साल की रूकमणी किसी वजह से मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पायी थी. शादी के बाद उसने अपने पति एवं परिवार वाले से मैट्रिक परीक्षा देने की इच्छा जताई और फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी..इस बीच वह गर्भवती भी हो गई थी.उसके शारीरिक हालात को देखते हुए परिवार वालों ने इस साल परीक्षा देने से मना किया था ..पर वह परीक्षा देने पर अड़ी रही.उसने 14 फरवरी की पहली परीक्षा आराम से दे दी..इस बीच परीक्षा से वापस लौटने के बाद रात मे उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई,जिसके बाद उसे चांदन अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसने 15 फरवरी को सुबह 6 बजे उसने बेटे को जन्म दिया और उसके बाद उसने परीक्षा केन्द्र जाने की जिद करने लगी..परिवार वालों ने इस हालत में परीक्षा केन्द्र जाने से मना किया..पर वह परीक्षा देने को लेकर जिद पर अड़ी रही,जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह एंबुलेंस के जरिए 9 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गई और फिर परीक्षा भी दी.उसका परीक्षा केन्द्र बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के एमएमकेजी उच्च विद्यालय में है.
रूकमणी के एंबुलेंस से परीक्षा केन्द्र पहुंचने पर पहले तो वहां के शिक्षक और परीक्षार्थी आश्चर्यचकित हो गए..पर बाद में जब रूकमणी के बारें में पूरी जानकारी मिली तो सभी ने जज्बे का सलाम किया|
सौजन्य :kashishnews.
नोट : यह समाचार मूलरूप से kashishnews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !