बुलंदशहर: क्रिकेट खेलने के विवाद में दलित युवक पर जानलेवा हमला, फायरिंग
कोतवाली देहात पुलिस ने गांव अल्लीपुर गिझौरी के दलित युवक पर जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात के गांव अल्लीपुर गिझौरी निवासी पीड़ित बलविंदर सिंह पुत्र स्व. मनवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह जाति से जाटव है।
26 जनवरी को क्रिकेट खेलते हुए उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। 31 जनवरी को यमुनापुरम कालोनी से जिम कर गांव लौट रहा था तो रास्ते में कमालपुर गांव के धर्मकांटे के पास आरोपी ललित ने पिस्टल तानकर उसकी बाइक रूकवा ली। इसके बाद आरोपी ललित, पॉपी प्रिंस निवासी ढहर की मडैया गुलावठी, अंकित एवं शुभम निवासी गांव अल्लीपुर गिझौरी ने चाकू, सरिए, हॉकी आदि से उस पर हमला कर दिया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी ललित ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बचा। देहात पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर भीम आर्मी ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने अब सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !