पुलिस के साये में घोड़े पर बारात लेकर गया दलित दूल्हा, सुरक्षा की लगाई थी गुहार
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां आज के समय में लोग जाति के बंधन को तोड़ रहे हैं तो वहीं बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दलित युवक की घुड़चढ़ी पुलिस की मौजूदगी में हुई। गांव में ऐहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गढ़ाना गांव में एक दलित युवक की बारात निकलनी थी, लेकिन कुछ लोग दलित युवक की घुड़चढ़ी का विरोध कर रहे थे। इसको लेकर युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। बुधवार शाम को पुलिस की मौजूदगी में दलित युवक की घुड़चढ़ी हुई और बारात निकली। सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि इससे पहले एक अन्य युवक की घुड़चढ़ी के दौरान विवाद हो चुका है।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !