दुराचार पीड़िता दलित युवती को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग
बस्ती . गुरूवार को बहुजन मुक्ति पार्टी जिला महासचिव आर.के. आरतियन के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर दुराचार की शिकार दलित युवती को विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग किया.
आर.के. आरतियन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को बताया कि गत 31 अक्टूबर 2022 को छावनी थाना क्षेत्र की एक दलित युवती के साथ जबरिया दुराचार किया गया. उसकी स्थिति अत्यन्त गंभीर थी. पीड़िता और उसके परिजन परेशान हैं. अभी तक उत्पीड़न की शिकार युवती को विभागीय स्तर पर कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं हो पायी है. मांग किया कि प्राथमिकता के स्तर पर पीड़िता को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाय.
ज्ञापन सौंपने वालों में हृदय गौतम, राम सुमेर यादव, प्रेमकुमार नन्दबंशी, रामदीन आदि शामिल रहे.
सौजन्य : Bhartiya basti
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhartiyabasti.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !