दलित लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार, गैंगरेप में 2 युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गरीब परिवार से जुड़ी युवती मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार को दो दिन घुमाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी की शाम आरोपी गौरव जोशी व सुमित रौतेला युवती को बहला फुसलाकर जंगल की तरफ ले गए। वहीं दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने पर युवती ने आपबीती परिजनों को बताई। परिजन रात में ही करीब 9 बजे गांधी आश्रम स्थित पुलिस चौकी पहुंचे।
परिजनों के अनुसार पुलिस ने उनसे कहा कि जब वह आरोपियों के नाम बताएंगे, उसके बाद ही रिपोर्ट लिखी जाएगी। दूसरी दिन भी पुलिस ने परिजनों को बैरंग लौटा दिया। तीसरे दिन सात फरवरी को केस दर्ज किया गया। मामले की जांच अधिकारी एसआई प्रीति ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
पॉक्सो में गलत लिखाया मुकदमा
पहले परिजनों ने पीड़िता को 17 साल की बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने पॉक्सो में केस दर्ज किया। जांच अधिकारी प्रीति ने बताया कि बाद में डॉक्यूमेंट में पीड़िता की उम्र 20 साल पाई गई, इस पर पॉक्सो की धाराएं हटा दी गईं।
मेडिकल जांच पर भी सवाल
जानकारों के अनुसार दुष्कर्म की शिकायत पर तुरंत पीड़िता का मेडिकल कराया जाता है। इस मामले में परिजनों का कहना है कि दो दिन बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया। पीड़िता के कपड़े आदि भी जांच के लिए नहीं लिए गए, न ही मौका मुआयना किया गया है। ऐसे में मेडिकल जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !