UP: ₹ 200 के लिए दबंगों ने दलित परिवार पर चलायी गोलियां, 1 की मौत, 3 घायल
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में मंगलवार देर शाम 200 रूपये के लेनदेन को लेकर कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार पर गोलियां (Firing On Dalit Family) चला कर सनसनी फैला दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो बच्चों सहित एक अन्य युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर आनन-फानन में आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां सबसे पहले पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है|
दरअसल घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुरकला गांव की है जहां 200 रूपये के मामूली लेनदेन के विवाद को लेकर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति राजेंद्र ने अपने बेटे मोहित और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से दलित परिवार पर दनादन फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी. इस फायरिंग में जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति संजू उर्फ संजीव की मौके पर ही मौत हो गई तो वही इस घटना में मृतक संजीव का 4 वर्षीय बेटा शौर्य 5 वर्षीय बेटी दिव्या ओर मृतक का एक भाई मोहित गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया|
घटना को अंजाम देकर जहां आरोपी बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना पर खुद एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां सबसे पहले पुलिस के द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मृतक के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों द्वारा चार टीमों का गठन किया है|
‘दोषियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार’
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर शाम को जानसठ थाना के राजपुर कला गांव में 200 रूपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कुछ विवाद हुआ उसकी को लेकर गोलियां चली है जिसमें एक युवक की डेथ हो गई है व तीन अन्य लोग घायल हैं जिनका हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. तीनों लोग खतरे के बाहर हैं, विस्तृत जांच की जा रही है जो दोषी है उनकी गिरफ्तारी के लिए हमने 4 टीमें गठित की हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी उनके विरूद्ध अत्यंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
‘200 रुपये लेने के बाद भी सभी को मारी गोली’
वहीं घायल मोहित ने बताया कि मेरे घर पर गोलियां चलाई गयी हैं मैं बाल्मीकि लड़का हूं, वह जाट के हैं उसने मेरे घर पर आकर गोली चलाई मेरे एक बड़ा भाई की डेथ हो गई और उसके दो बच्चे और मैं घायल हूं 200 रूपये को लेकर विवाद हुआ था कि उसने बोला 200 रूपये तूने ले रखे हैं जबकि मैंने उससे 200 रूपये लिए नहीं थे फिर भी मैंने उसके 200 रूपये दे दिए थे. फिर दोबारा बंदूक लेकर आया मेरे घर पर तीन चार लोग और थे. मेरे बड़े भाई की मौत हो गई, मैं घायल हो गया. मेरे भतीजा और भतीजी घायल है. मैं अपने भाई के साथ ही बाहर से आया था और आते ही अपराधियों ने गोली चला दी. गोली पहले बड़े भाई को लगी फिर मुझे भी. बता दें, इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है|
सौजन्य : msn.com
नोट : यह समाचार मूलरूप से msn.com/hi-in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !