पूर्णिया में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, दो युवकों ने खेत में दिया वारदात को अंजाम
पूर्णिया से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मेला देखकर घर लौट रही 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल मेला देखने गई बच्ची मेले से घर का रास्ता भूल गई. तभी बाइक सवार युवकों ने घर छोड़ने की बात कहकर बच्ची को अपने साथ लेकर चले गए और बाइक सवार दोनों युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. घटना अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सुरैती पंचायत के नवगछिया टोला गांव की है|
बहला-फुसलाकर ले गए
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गांव में मेला देखने गई थी. वहां से जब वो घर वापस जाने के लिए निकली तो रास्ता भूल गई और डर के मारे रोने लगी. तभी वहां मौजूद दो लड़कों की नजर उस पर पड़ी और वो दोनों लड़के उसे बहलाने-फुसलाने लगे. बच्ची उनकी बातों में आ गई और दोनों उस मासूम को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले गए. कोई नहीं जानता था कि इनके मंसूबे क्या हैं, लोगों ने इन्हें रोका भी नहीं. दोनों बड़े आराम से बच्ची को लेकर मेले से निकल गए.
घटना स्थल पर बिखरे खून के धब्बे
बच्ची जल्दी ही अपने घर पहुंचने की उम्मीद में खुश थी तभी आरोपियों ने रास्ता बदल लिया. आरोपी उसे घर छोड़ने के बजाय मकई के खेत में ले गए. वहां दोनों ने मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया और छोड़कर भाग गए. घटना स्थल पर बिखरे खून के धब्बे दरिंदों की दरिन्दगी बयां कर रहे थे. जिसे देखकर लोगों को खून खोल रहा है. लोगों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है|
मासूम के शरीर पर कई जख्म
पुलिस ने मासूम बच्ची को मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती करवाया है. मासूम के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. पुलिस एफएसएल की टीम के साथ वारदात की जगह से सबूत को इकठ्ठा कर रही है. आरोपियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. घटना की बाबत धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बच्ची का बयान ले लिया गया है. बच्ची के द्वारा बताए हुए और वैज्ञानिकों व मानवीय सूत्रों से आरोपी की पहचान की जा रही है|
सौजन्य :newsnationtv.
नोट : यह समाचार मूलरूप से newsnationtv.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !