दबंगई व मारपीट के बाद दहशत में दलित परिवार
करणपुर उत्तरी पंचायत के मुरादपुर चौक हॉस्पिटल रोड में जमीन कब्जाने को लेकर दबंगई व मारपीट के बाद सकल बैठा का परिवार दहशत में है। पलायन को मजबूर परिवार से रविवार को पूर्व एमएलसी डॉक्टर गीता कुमारी ने मिलकर ढांढस बंधाया।
गीता ने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली और थानाध्यक्ष से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार की सीता देवी ने पूर्व एमएलसी को बताया कि आरोपित जान से मारने और घर उजाड़ने की धमकी दे रहा है। हमलोगों को डर लग रहा है कि दबंग कुछ भी कर सकते हैं। पूर्व एमएलसी ने बताया कि दिनदहाड़े दलित परिवार पर हमला सरकार की विफलता है। पुलिस वीडियो देख कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करे। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आंदोलन भी करेंगी।
उधर,सीता देवी के आवेदन के आधार पर एससी एसटी एक्ट में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें हमीदपुर के रामकिशोर राय, विनयकृष्ण, उदयकृष्ण, संतोष कुमार व पटियासा के रामकुमार सिंह को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरी ओर से भी सीता देवी एवं उसके परिवार वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !