पुरानी रंजिश को लेकर दलित की पिटाई
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बामी गांव में 7 फरवरी की रात्रि करीब 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर उक्त गांव के दलित युवक सचिन गौतम पुत्र लालचन्द्र गौतम को गांव के ही रंजन सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह, रोहित तिवारी पुत्र समयनाथ तिवारी, मोहित उर्फ पंडित पुत्र समयनाथ ने लात-घूंसों व लाठी-डण्डों से मारपीट कर घायल कर दिये और जान से मारने की धमकी दिये।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया पहुंचवायी जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर उपरोक्तगण के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया ने बताया कि दूसरे पक्ष को भी चोटें आयी हैं और दूसरे पक्ष का एनसीआर लिखा गया है।
सौजन्य : tejas today
नोट : यह समाचार मूलरूप से tejastoday.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !