तेलंगाना का 2.90 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश, दलित बंधु योजना को 17,700 करोड़
हैदराबाद, छह फरवरी (भाषा) तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांक्षी दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इससे लाभार्थी अपनी पसंद का कारोबार कर सकता है।
बजट में अनुसूचित जाति के लिए विशेष विकास कोष के रूप में 36,750 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 12,161 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
राव ने आंकड़े उपलब्ध कराते हुए कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेलंगाना की हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.89 प्रतिशत हो गई है, जो 2014-15 में 4.1 प्रतिशत थी।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2013-14 के 1,12,162 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,17,115 रुपये होने का अनुमान है। बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,11,685 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 37,525 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सौजन्य : Ibc24
नोट : यह समाचार मूलरूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !