दलित युवक को जातिगत गालियां देकर पीटा : चार ने मिलकर 1 को पीटा, केस दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र के सपा पहाड़ में रंजिश के चलते चार लोगों ने दलित युवक के साथ जातिगत गालियां देते हुए उसकी लात-घूसों से मारपीट कर दी। घटना रविवार देर शाम की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पुत्र हरविलास अहिरवार की उनके मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र पाल, रामेश्वर पाल, रोहित पाल और सुभाष वंशकार के साथ लंबे समय से रंजिश चल रही है।
रविवार की शाम इसी रंजिश के चलते चारों ने वीरेंद्र के साथ जातिगत गाली-गलौंच शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर लात घूसों से चारों आरोपियों ने वीरेंद्र को पीट दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !