लखनऊ समाचार : दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, बाद में हुई आरोपी की गिरफ्तारी
रेप पीड़िता किशोरी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्योंकि पुलिस पहले दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। जिसकी वजह से पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
घटना पिछले सप्ताह सुल्तानपुर के कुरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी, तब रेप की घटना का पता चला था। किशोरी की आत्महत्या के प्रयास से खुला सारा राज । बाद में उसकी मौत हो गई।
बहन से मिलने आया था आरोपी
आरोपी सौरभ अग्रहरी की बहन की शादी किशोरी के घर के बगल में रहने वाले परिवार में हुई थी। वह अपनी बहन से मिलने आया था, जब उसने किशोरी के साथ रेप किया।
पहले से ही जानते थे दोनों एक दूसरे को
एसओ ने बताया कि आरोपी पहले से ही किशोरी का जानता था। किशोरी ने बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस पीआरओ ने बताया कि आरोपी को शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सौजन्य :thenetizennews
नोट : यह समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !