लखनऊ समाचार : छात्रा के ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने फांसी लगाई
लखनऊ के मोहनलालगंज में सगाई के छह दिन बाद कारपेंटर ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। शनिवार दोपहर उसका शव नहर किनारे पेड़ से फंदे से लटकता मिला।
युवक ने सुसाइड नोट में एक छात्रा व उसकी सहेलियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उसने छात्रा से परेशान हो कर खुदकुशी करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।
पुलिस ने छात्रा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजनौर शिव गुलामखेड़ा निवासी दिलीप कुमार (24) कारपेंटर था। पिता भण्डारी लाल के मुताबिक शनिवार सुबह नौ बजे बेटा घर से बिना बताए निकल गया था।
मुझसे शादी नहीं की तो रेप केस में फंसा दूंगी
दिलीप की पहचान एक छात्रा से थी। सुसाइड नोट में दिलीप ने छात्रा का नाम लिखते हुए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक ने लिखा है कि छह महीने से उस पर छात्रा शादी करने का दबाव बना रही है।
मना करने पर रेप के मुकदमे फंसाने की धमकी देते हुए रुपये ऐंठ चुकी है। छात्रा के साथ उसकी तीन सहेलियां भी ब्लैकमेलिंग में शामिल हैं। वहीं, छात्रा के परिचित युवकों ने भी फोन कर दिलीप को धमकाया था।
परिवार को शक है कि दिलीप की सगाई तय होने की बात पता चलने के बाद छात्रा ने फोन कर धमकी दी थी। जिसकी वजह से दिलीप तनाव में था। वहीं, डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि परिवार ने तहरीर दी है।
सौजन्य :thenetizennews
नोट : यह समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !