पुलिस के सामने 100 लोगों की भीड़ ने दलित को पीटा, वजह हैरान कर देगी!
पिटाई के बाद दलित युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
तेलंगाना में एक दलित व्यक्ति की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पीला और भगवा रंग का गमछा ओढ़े 20 से 25 लोग दिख रहे हैं. पुलिस भी वहां मौजूद है. लेकिन पुलिस के सामने ही दो युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. मामला तेलंगाना के विकाराबाद जिले का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटने वाले लोग तथाकथित शिवभक्त हैं. पिटाई के बाद दलित युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके मुताबिक, घटना 31 जनवरी की है. पीड़ित युवक मेतली नरेश 26 साल का है और पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. विकाराबाद जिले के देवानूर गांव का रहने वाला है. उसने शिकायत में बताया कि उसके भाई प्रेम ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने प्रेम को भी पीटना शुरू कर दिया. उनकी जाति मडिगा का नाम लेकर गंदी गालियां दी और बेरहमी से पीटा. घटना उसके गांव की है|
सौजन्य :thelallantop
नोट : यह समाचार मूलरूप से thelallantop.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !