दबंगों ने दलित को पीटकर दी जातिसूचक गालिया
बिल्हौर 2 फ़रवरी थाना के औरंगपुर साम्भी गाँव निवासी रिंकू कठेरिया ने थानेदार को दिए शिकायती पत्र में बताया की गाँव निवासी दबंग धीरज मिश्र ,सुधीर मिश्र व नीरज मिश्र जो उससे पूर्व से ही रंजिश मानते थे|
उसपर उस समय हमला कर दिया जब वह घर की तरह जा रहा था उसे जातिसूचक गालिया देते हुए जमकर पीटा जिससे उसका दांत टूट गया मामले में पुलिस वादी का मेडिकल कराकर सुसंगत धाराओ में मुक़दमा पंजीकृत करते हुए आरोपितो की तलाश कर रही है | थाना प्रभारी ने बताया की मामला दर्जकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |
सौजन्य :ajhindidaily
नोट : यह समाचार मूलरूप से ajhindidaily.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !