दोस्त के साथ घूमने गई थी लड़की, वर्दी में 2 लोग आए, बोले साहब के पास चलो, ले जाकर रेप किया!
पुलिस की वर्दी में आए और बोले- बड़े साहब ने बुलाया है
महाराष्ट्र का ठाणे शहर. यहां के डोंबिवली इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम दिया पुलिस की वर्दी में आए दो लोगों ने. इन दोनों ने लड़की को बताया कि वे महाराष्ट्र पुलिस में काम करते हैं. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विष्णु भांडेकर (25) और आशीष गुप्ता (32) के रूप में हुई है|
आजतक से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शुक्रवार, 28 जनवरी की शाम को हुई. 17 साल की लड़की शाम करीब चार बजे डोंबिवली के ठाकुर्ली खाड़ी किनारा इलाके में अपने एक दोस्त के साथ घूमने गई थी. आमतौर पर ये इलाका सुनसान रहता है और आसपास काफी झाड़ियां हैं. बताते हैं कि इसी इलाके में लड़की अपने एक दोस्त के साथ बैठी हुई थी, तभी आरोपी विष्णु भांडेकर और आशीष गुप्ता पहुंचे. दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनकी फोटो खींची और पूछा यहां क्या करने आए हो. अपने माता पिता को बुलाओ. इस पर लड़की और उसका दोस्त घबरा गए|
इसके बाद उनमें से एक शख्स लड़की को कुछ दूर ले गया. जबकि दूसरा उसके दोस्त को लेकर दूसरी जगह चला गया. उसने लड़के से कहा कि उनकी पुलिस टीम के बड़े अफसर कुछ दूर पर बैठे हैं. और वो चलकर उनसे बात करे. इसी बीच पहले वाले आरोपी ने लड़की को झाड़ियों के किनारे ले जाकर उसके साथ रेप किया. बाद में दूसरा आरोपी भी आया और उसने भी रेप किया|
वहां से घर पहुंचने पर पीड़ित लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद शिकायत मिलने पर स्थानीय विष्णु नगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सचिन गुंजाल और डीसीपी सुधाकर पठारे ने पुलिस की पांच टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद 24 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया|
सौजन्य : thelallantop
नोट : यह समाचार मूलरूप से thelallantop.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !