मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने किया सुसाइड:आरोपी बना रहे थे फैसले का दबाव, खेत में पेड़ से लटका मिला शव
मेरठ में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने दबंगों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के भाई का शव रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। मृतक के परिजनों का आरोप है 2 दिन पहले दुष्कर्म अरोपी पक्ष के कुछ लोग उनके घर आकर धमकाकर गए थे। धमकी दी थी कि बलात्कार के मामले में फैसला नहीं किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इसी तनाव में पीड़िता के भाई ने सुसाइड कर लिया।
मामला मेरठ के भावनपुर थाना के औरंगाबाद गांव का है। जहां रविवार को नितिन नामक युवक उम्र 21 साल का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। दोपहर 11 बजे कुछ लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा। फौरन गांव में सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को उतारा।पहचान नितिन निवासी औरंगाबाद गांव से हुई। युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुलाया गया। वहीं पुलिस ने शव को मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक 4 भाई बहन है। सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उसके बाद मृतक था। मृतक से छोटी एक बहन है जो नाबालिग है। उससे छोटा भाई है जो स्कूल में पढ़ता है। मृतक मजदूरी करता है, पिता भी मजदूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त 2022 में मृतक की नाबालिग बहन से गांव के प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति ने 2 अन्य युवकों के साथ अपने घर में खींचकर दुष्कर्म किया था। उसके गलत वीडियो भी बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।
3 लोगों पर कराया था रेप का मुकदमा
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान, उसका पति और दोनों अन्य आरोपी गैर संप्रदाय के हैं। जब मामला खुला तो परिजनों ने प्रधान पति और दोनों अन्य युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया था। आरोपी प्रधान पति शहजाद, आमिर और सलमान पर मुकदमा हुआ था। तब पुलिस ने शहजाद और सलमान को पकड़ लिया था वो जेल में हैं। लेकिन तीसरा आरोपी सलमान अभी फरार चल रहा है। अभी तक पुलिस उसे पकड़ नही ंसकी है।
फैसले का दवाब बनाने की धमकी
परिजनों का कहना है तभी से लगातार आरोपी पक्ष पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहा था। जब चाहे तब पीड़ित पक्ष से फैसला करने का दवाब बना रहे थे। दो दिन पहले आरोपी पक्ष की तरफ से 3 युवकों ने पीड़ित के घर आकर दोबारा जान से मारने की धमकी दी थी।
धमकियों से तनाव में था युवक
परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपियों की ओर से पीडित परिवार पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते युवक ने तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन का शव पेड पर लटका देख गांव के लोगो ने मामले की जानकारी उसके परिजनो को दी। सूचना मिलते ही उसके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध मे कार्यवाहक एसओ शिवनारायण का कहना है कि बहन के साथ दुष्कर्म के बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रहा था। शव का पीएम कराया है, शिकायत मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य : bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !