मधुबनी : दलित दंपति हत्याकांड की जांच
कलुआही प्रखंड के कलुआही/मधुबनी के रैढ़ गांव में दलित दंपति की हत्या की जांच के लिए भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य श्याम पंडित, खेग्राम के राष्ट्रीय पार्षद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच दल रायढ़ गांव पहुंचा और मामले की विस्तृत जानकारी ली. घटना।
जांच रिपोर्ट कल माले द्वारा जारी की जाएगी, जिसमें पुरुष नेता श्याम पंडित के अलावा माले के कलुआही प्रखंड सचिव शांति साहनी, मधवापुर प्रखंड पुरुष सचिव व खेग्रामास जिला सचिव कामेश्वर राम, श्रवण राम, शीला देवी शामिल हैं.
सौजन्य : Live aaryaa vart
नोट : यह समाचार मूलरूप से liveaaryaavart.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !