हरियाणा: 3 हज़ार रुपए के लिए दलित युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत
हरियाणा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, केवल तीन हज़ार रुपए के लिए कुछ लोगों ने दलित युवक को जान से मार दिया।
मामला गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके के घोषगढ़ गांव का हैं, पीड़ित दलित युवक इंदर कुमार गांव में किराने की दुकान चलाता था, लगभग चार दिन पहले घोषगढ़ गांव के ही सागर यादव ने उसे बिजली बिल का भरने के लिए 19,000 रुपये दिए थे।
पुलिस के मुताबिक़, इंदर ने 19,000 रुपये में से 3,000 रुपये खर्च कर दिए तथा बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाया. यह ख़बर जब सागर को लगीं तो वह सोमवार को उनके घर आया और 16,000 रुपये ले गया तथा जल्द से जल्द तीन हज़ार रुपए वापस करने की धमकी दे गया।
इंदर द्वारा पैसे नहीं देने पर मंगलवार शाम को सागर ने फोन करके उसे मंदिर के पास बुला लिया, जहां उसको लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया।
इंदर के पिता के मुताबिक़, सागर और उसके साथ तीन अन्य लोगों ने मेरे बेटे को घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़ दिया।
इसी दौरान इंदर ने अपने पिता को बताया की, सागर ने आजाद, मुकेश और हितेश के साथ मिलकर मुझे डंडों से पीटा हैं।
इंदर को घायलावस्था में पटौदी के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, वहीं बुधवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर थाने में आईपीसी की धारा 302 और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं तथा आरोपियों की तलाश ज़ारी हैं।
सौजन्य : Journomirror
नोट : यह समाचार मूलरूप से journomirror.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !