दलित महिला हत्याकांड शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा:पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
मेरठ में चाकूओं से गोदकर हुई दलित महिला की हत्या के शव को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने सड़क पर ही महिला का शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बुधवार देर रात मऊखास, थाना मुंडाली निवासी बबीता काम करके घर लौट रही थी तभी बीच सड़क बदमाशों ने चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। महिला के 3 बच्चे हैं, पति रमेश मजदूरी करता है।
महिला के पति रमेश ने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं। अब तक पुलिस उसकी पत्नी को मारने वाला का सुराग नहीं लगा सकी है। इस तरह बीच सड़क में उसकी पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार शाम को काफी देर तक सड़क पर जाम लगाए रखा। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
ये था पूरा घटनाक्रम
मेरठ में बुधवार देर रात बदमाशों ने सरेराह बड़ी वारदात को अंजाम दिया। काम से घर लौट रही महिला को बदमाशों ने बीच सड़क में चाकू मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक महिला सड़क पर पड़ी रही। हत्या कर बदमाश फरार हो गए। बाद में राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में महिला को उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले से कर रहा था रेकी
बबीता नाम की महिला उम्र 40 साल, पत्नी रमेश निवासी मऊखास, थाना मुंडाली। मेरठ में घरों में हेल्पर का काम करती थीं। रोजाना की तरह महिला बुधवार को भी काम कर मेरठ से घर लौट रही थी। मऊघास बस अड्डे पर बस से उतरकर जब बबीता पैदल चलकर घर जाने के रास्ते में थी। तभी बदमाश आए और महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिस तरह महिला पर हमला कर वार हुआ, उससे माना जा रहा है कि हत्या किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे बबीता के आने-जाने का समय और रास्ता पता था। ये कोई जानने वाला हो सकता है या कोई पहले से बबीता की रेकी कर रहा था।
बस अड्डे से पैदल घर जा रही थी तभी हमला
पति रमेश गांव में ही सिलाई और मजदूरी करते हैं। बदमाश महिला पर चाकू से वार करके उसे लहुलुहान हालत में रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए। उधर घर पर पत्नी के न पहुंचने पर रमेश और परिवार को चिंता हुई। तभी कुछ राहगीरों ने सड़क पर महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा। फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों की मदद से महिला की शिनाख्त कर परिवार को बताया। महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हैं।
CCTV खंगाल रही पुलिस
थानाध्यक्ष मुंडाली का कहना है कि आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिवार ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या क्यों हुई, इसके लिए जांच और पूछताछ हो रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !