पांच लोगों पर दलित उत्पीड़न का केस,दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करवाया
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क एसपी के निर्देश पर सोनहा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा कर रुपया हड़पने का आरोप है.
सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव निवासी सरोज ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि विपक्षी कमलेश गुप्ता बीते वर्ष 10 जून को मेरे घर आए और पति से कहा कि मेरे दोस्त की जमीन है उसे ले लो. आठ लाख में सौदा तय हुआ. 20 जून को तेनुआ, असनहरा में तीन बिस्वा जमीन दीनानाथ, निवासी शेखापुर, थाना सोनहा से रजिस्ट्री करवा दिया. जब जमीन कब्जा करने गए तो पता चला कि जमीन पहले ही बिक चुकी है. 21 नवम्बर को जब शिकायत लेकर उन लोगों के पास गई तो कमलेश व उनके भाईयों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी..
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि कमलेश, राहुल गुप्ता, रामधनी निवासीगण तुरकौलिया उर्फ करमहिया, चिनकू, दीनानाथ निवासी शेखापुर, थाना सोनहा पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
रुक सकती है सम्मान निधि की किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि के डाटा में अभी तक भूलेख सत्यापन का पपत्र फीड न होने के कारण रामनगर ब्लॉक के करीब 35 सौ किसानों की सम्मान निधि की अगली किस्त रुक सकती है. उपसंभागीय कृषि प्रसार कार्यालय भानपुर के प्राविधिक सहायक व राजकीय कृषि बीज गोदाम रामनगर के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहसील व कृषि विभाग के अंतिम सर्वे में कुल चार हजार किसानों का भूलेख सत्यापन करने को कहा गया था. अभी तक 500 किसानों ने ही पीएम किसान सम्मान निधि के डाटा में भूलेख सत्यापन का पपत्र फीड कराया है.
सौजन्य : Samachar nama
नोट : यह समाचा मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|